आगंतुक गणना

4519897

देखिये पेज आगंतुकों

Gosthi organized at Ganchapa, Kanth, Shahjahanpur

गंचपा, कंठ, शाहजहांपुर में गोष्ठी का आयोजन

भाकृअनुप-भा.कृ.अनु.स., लखनऊ ने दिनांक 07 दिसंबर, 2021 को शाहजहांपुर जिले के कंठ प्रखंड के ग्राम गंचपा में स्थित आम के बाग में आम और अमरुद की उन्नत बगवानी तकनीकी नामक गोष्ठी सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कृ.वि.के., शाहजहांपुर ने इसकी व्यवस्था करने में मदद की और इसमे कृ.वि.के. के 4 वैज्ञानिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में 80 से अधिक किसानों ने भाग लिया। प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. एस.के. शुक्ला एवं डॉ. पी.के. शुक्ला ने किसानों को आम के उत्पादन और संरक्षण तकनीकों से अवगत कराया। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. दुष्यंत मिश्रा ने अमरूद उत्पादन के लाभों के बारे में बताया। डॉ. आर.ए. राम ने फसल उत्पादन में गांव में उपलब्ध जैविक उत्पादों के उपयोग के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. पी.के. शुक्ला. किसानों को आम के उकठा रोग प्रबंधन एवं आम के थ्रिप्स प्रबंधन पर फोल्डर बांटे।

ICAR-CISH, Lucnow organized a gosthi cum training programme entitled, Aam aur amrud ki unnat bagvani takniki in a mango orchard located in village Ganchapa of Kanth block of Shahjahanpur district on December 07, 2021. The KVK, Shahjahanpur helped in arranging the programme and 4 scientists of KVK actively participated. More than 80 farmers participated in the programme. Principal Scientist, Dr. S.K. Shukla and Dr. P.K. Shukla apprised the farmers about on the production and protection technologies of mango. Principal Scientist, Dr. Dushyant Mishra informed about the benefits of guava production. Dr. R.A. Ram explained about the use of organic products available at village in crop production. In the end of programme, technique to diagnose the reason behind decline or wilt of mango trees was practically demonstrated by Dr. P.K. Shukla. The folders on Mango Wilt Disease Management and Management of Mango Thrips were distributed to the farmers.